Monday 28 March 2016

सफेद बाल- ग्रे हेयर (Grey Hair)

सफेद बाल- ग्रे हेयर (Grey Hair)
Grey hair
सफेद बाल- ग्रे हेयर (Grey hair)
उम्र के साथ बालों का सफेद होना प्राकृतिक है लेकिन कई बार कम उम्र में ही बाल सफेद होने लगते हैं। ऐसा कई बार हार्मोनल गड़बड़ी, बदलती लाइफस्टाइल और प्रदूषण वाले माहौल के कारण भी हो सकता है। मौजूदा समय में टीनेज में ही बच्चों के बाल सफेद होने लगते हैं।

सफेद बालों से बचने के लिए लोग बालों में तरह-तरह के केमिकल और रंगों का इस्तेमाल करते हैं जिससे बालों पर और भी दुष्प्रभाव पड़ता है। सफेद बालों की शुरूआत एकदम से नहीं होती यानि कि एक साथ सारे बाल सफेद (Safed Baal) नहीं होते। धीरे धीरे काले बाल सफेद होना शुरू होते हैं और यह क्रिया फालीकल से शुरू होती है। ऐसे में बाल सफेद होने की शुरूआत में ही सावधानी बरत कर बालों को सफेद होने से बचाया जा सकता है।
 more at: http://wwwsipahiya.blogspot .com 

सफेद बाल- ग्रे हेयर के लक्षण

No comments:

Post a Comment